Tuesday, January 22, 2019

TOP 5 SETTINGS IN WHATSAPP

BEST WHATSAPP SETTING


Best WhatsApp tips and tricks in 2019
WhatsApp



WhatsApp tips and tricks.

1. Status privacy:-

अगर आप चाहते हो कि आपका व्हाट्सएप स्टेटस कोई दूसरा इंसान ना देखें और जिसे आप दिखाना चाहते हो केवल वही देखें तो आपको इस सेटिंग को जरूर यूज करना चाहिए.                       

Steps to activate status privacy setting:-
  1. Open your WhatsApp.
  2. Tap on status.
  3. Tap on top right 3 dots.
  4. After tap on 3 dots, tap on status privacy.
जैसे आप स्टेटस प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
my contact
My contact except
Only share with



  •   अगर आप चाहते हो कि आपका स्टेटस सभी लोग देखें तो आपको my contact को इनेबल करना है.
  • अगर आप अपना स्टेटस किसी को नहीं दिखाना चाहते तो आप my contact except पर क्लिक करके आप जिन्हें भी अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते उस नंबर को सिलेक्ट कर लेना है. फिर वही लोग जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते वह आपका स्टेटस नहीं देख पाएंगे.
  • अगर आप अपना स्टेटस आप जिन्हें चाहते हो उसको दिखाना चाहते हो तो आपको only share with पर क्लिक करके आप जिन्हें दिखाना चाहते हो उस नंबर को सिलेक्ट कर सकते हो.

2. Two step verification:-

       
अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है और आप नहीं चाहते कि आपका व्हाट्सएप कोई है करले या फिर कोई दूसरे मोबाइल में उसे यूज़ करें तो आपको यह सेटिंग करनी चाहिए.

Also read:- Top 5 setting in Facebook

Step to activate two step verification setting:-


  1. Open your WhatsApp.
  2. Tap on setting.
  3. Tap on my account.
  4. Then tap on tow step verification.
  5. Then set your password.
यह सेटिंग को एक्टिवेट करने के बाद आप की परमिशन के बिना कोई भी व्यक्ति आपका व्हाट्सएप यूज नहीं कर सकता बिना आपके पासवर्ड के.


3. Auto download files:-


जब भी आपका कोई फ्रेंड आपको कोई वीडियो या फोटो सेंड करता है, और आप नहीं चाहते कि वह वीडियो या फोटो आप की परमिशन के बिना आपके फोन में डाउनलोड हो जाए. तो आप इस सेटिंग को यूज कर सकते हो. इस सेटिंग को एक्टिवेट करने के बाद आप जिस वीडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हो उसे कर सकते हो.

Steps to activate auto download files:-


  1. Open your WhatsApp.
  2. Tap on setting.
  3. Then tap on data usage.
  4. Then tap on when using mobile data.
  5. Then remove all the selected box.
  6. Then tap on OK.

4. Read receive:-


दोस्तों आपको बता ही होगा कि जब आप अपने फ्रेंड्स का मैसेज पढ़ लेते हो तब आपके फ्रेंड के व्हाट्सएप में दो ब्लू टिक पहुंच जाता है. और अगर आप चाहते हो कि आप वह मैसेज पढ़े और आपके फ्रेंड को पता ना चले कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं तो आप इस सेटिंग को यूज कर सकते हैं.

Steps to activate read receive setting:-


  1. Open your WhatsApp.
  2. Tap on setting.
  3. Then tap on account.
  4. Then tap on privacy.
  5. Then remove the tic box in read receipts.

5. Chat backup:-


अगर आपका व्हाट्सएप चैट आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है और आप नहीं चाहते कि वह चैट डिलीट हो जाए या फिर आपका मोबाइल कहीं खो गया और आपके सारे चैट डिलीट हो गए. या फिर आपका  व्हाट्सएप डिलीट हो गया  और आप चाहते हो कि आपके सारे चैट  वापस आ जाए तो आप इस सेटिंग को यूज करके अपना चैट वापस ऑनलाइन ला सकते हो और आपके गूगल ड्राइव में एक तरह का बैकअप बना सकते हो.

Also read:- How to secure your Gmail account 

Steps to activate chat backup setting:-


  1. Open your WhatsApp.
  2. Tap on setting.
  3. Then tap on chat.
  4. Then tap on chat backup.
  5. Then tap on BACKUP.
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप प्लीज कमेंट में जरूर बताना.

1 comment: