How to create blog for free
How to creat blog free |
हेलो दोस्तो इस article में आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपना एक अच्छा blog बना सकते हैं. आज के समय में हर कोई internet से online पैसा कमाना चाहता है. अगर आप भी online पैसा कमाना चाहते हैं तो यह article आपके लिए बहुत helpful होगा. सबसे पहले यह जानना जरूरी है के blog क्या होता है.
What is blog- ब्लॉग क्या है?
अगर आप किसी topic पर अच्छा लिख सकते हो और लोगों को उसके बारे में अच्छी तरह से समझा सकते हो तो आप यह काम blog के जरिए आसानी से कर सकते हैं blog एक ऐसा platform है, जहां आप लोगों को लिखकर समझा सकते हो.
Online आपको ऐसे कई platforms मिल जाएंगे जहां आप अपना blog create कर सकते हैं.
Platform for blog.
Blogger.com
WordPress.com
Wibly.com
Thumblar.com
यहां मैंने आपको 4 platforms के बारे में बताया है इसमें से blogger.com और wordPress.com बहुत popular है. क्योंकि यह दोनों platforms अच्छी facilities provide करते है. यहां मैं आपको blogger.com से blog कैसे create करते हैं यह बताऊंगा.
how to create blog in blogger
Blogger ने blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले google में blogger.com type करना है और blogger की वेबसाइट open करनी है. और वहां आप अपनी gmail id से sign up कर लीजिएगा. जीमेल आईडी से sign up होने के बाद आपको इस तरह का interface दिखाई देगा.
How to creat blog for free |
जहां आपको अपने blog का title लिखना होगा. आप वहीं title लिखना जिस पर आप अपने blog पर article publish करना चाहते हैं. अगर आप mobiles के reviews के बारे में बताना चाहते हैं तो आप उस से related title दे.
और address में आपको अपने blog का URL क्या होगा यह आपको लिखना है. हर website का अपना एक URLहोता है तो आप अपने blog के लिए एक अच्छा सा URL find करके लिख सकते हैं और उसी URL के पीछे blogspot.com लिखा हुआ आएगा.
Suppose आपने address मैं mobile review लिखा तो URL कुछ इस तरह से होगा mobilereview.blogspot.com यह एक तरह का subdomain होता है आप चाहे तो बाद में एक अच्छा सा domain purchase करके अपने blog पर लगा सकते हैं.
Also read:- Most useful programming languages for become a web developer
यहां आपको वहीं URL मिलेगा जो Available होगा.
उसके बाद blog के लिए एक अच्छी सी theme पसंद कर सकते हैं मतलब आप जो भी theme पसंद करेंगे आपका blog उसी तरह दिखाई देगा.
आप चाहे तो बाद में अपने blog का title, URL और theme बदल भी सकते हैं.
अपने Blog का title, URL और theme देने के बाद आपको इस तरह का interface दिखाई देगा जहां से आप अपने ब्लॉग को control कर सकते हैं. आप वहीं से अपने blog पर article लिख सकते हैं.
Left side मैं आपको menu दिखाई देगा.
How to create free blog |
Post पर click करके अपने ब्लॉग पर post लिख सकते हैं
State पर click करने से आपको यह पता चल जाएगा कि आज मेरे ब्लॉग को कितनी बार visit किया गया है और कल मेरे ब्लॉग को कितनी बार विजिट किया गया था. यह आपको पता चल जाएगा.
Also read:- How to rank website in google
Comments section ने आपको comments दिखाई देगी अगर किसी ने आपके blog post पर comment की होगी तो वह आपको comment section में दिखाई देगी.
अगर आपको अपने blog का title, URL और theme बदल ना हो तो आप setting में जाकर बदल सकते हैं. जब आप अपना blog create कर लेंगे और उस पर थोड़ा time बिताएंगे तो आपको सब समझ में आने लगेगा.
अपने blog को अच्छी तरह से design करने के बाद apply blog पर 20 से 25 post लिखने के बाद google adsense के लिएकर सकते हैं और बाद में जब आपका adsense account approve हो जाता है तो आप अपने blog पर add लगा कर earning कर सकते हैं.
आपको यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए की आप अपने blog पर किसी भी तरह का copyright content ना लिखें किसी और की website के content को copy करके अपने blog पर ना लिखें. अगर आप ऐसा करते हो तो आपका blog google search engine से हट भी सकता है. Google इस तरह के blog को कभी rank नहीं करेगा अगर आप blog से earning करना चाहते हैं तो आप अपने blog पर unique article ही लिखें.
What is seo and importance of seo
तो अब आपको एक free blog कैसे create करते हैं- how to create blog for free or how to create blog in blogger आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा. आपको यह article कैसा लगा comment करके जरूर बताना.
0 Please Share a Your Opinion.: